Team uklive
टिहरी (16 फरवरी ): शुक्रवार को स्वीप समिति एवं राष्ट्र सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा 'मेरा वोट मेरा अधिकार' कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।नई टिहरी शहर में वोटर प्रतिशत वृद्धि हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पुष्पा नेगी द्वारा इस जन जागरूकता रैली को शहर भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही प्राचार्य मैंम ने खुद रैली में भी प्रतिभा कर समाज को एक संदेश दिया है कि अपने मत का अवश्य प्रयोग करें साथी उन्होंने कहा है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी बूथ संख्या 97 पर बहुत ही कम प्रतिशत वोटिंग हुई है इसको इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत बढ़ाया जाना चाहिए जिसके तहत आईटीआई कॉलोनी पुलिस लाइन छमुंड वाले क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी सैरवासियों को अनिवार्य रूप से वोट डालने को कहा । यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौराहे प्रेस क्लब बसंत विहार नई टिहरी मुख्य बाजार, हनुमान चौक, पुलिस थाने होते हुए आईटीआई कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी के साथ महाविद्यालय में समाप्त हुई इस रैली में स्वीप समिति के सदस्य डॉक्टर सुशील कुमार कगदड़याल डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ढोंडियाल डॉ नवीन रावत और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीपी सेमवाल महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डीपीएस भंडारी डॉक्टर ड़ीएस तोपवाल डॉ दिनेश वर्मा डॉक्टर सोहन कोहली डॉक्टर अंकित बोरा तथा डॉक्टर कमलेश चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे


