Team uklive
टिहरी :गुरुवार को स्थानीय होटल मे टिहरी बांध विस्थापन संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई.
बैठक मे मुख्य रूप से अतिरिक्त भूमि नियमितीकरण का मामला उठाया गया.
अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट ने कहा कि काफी समय से टिहरी बांध विस्थापन संघर्ष समिति की मांग है कि टिहरी मे अतिरिक्त भूमि का नियमितीकरण हो परन्तु अभी तक हमारी मांग पर कुछ अमल नही हो पाया है.
समिति सचिव राजेंद्र प्रसाद डोभाल एवं कोषाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह परमार ने कहा कि टिहरी शहर एक विस्थापित शहर है और विस्थापितो को अपना सर्वस्य बांध के लिए गंवाना पड़ा है ऐसे मे टिहरी शहर मे अतिरिक्त भूमि नियमितीकरण से विस्थापितो को फायदा मिलेगा.
बैठक मे शहर मे खत्म होते ब्यापार को लेकर भी चिंता ब्यक्त की गई.
कहा कि नई टिहरी शहर मे शराब का ठेका खुलवाने को लेकर आबकारी मंत्री से जल्द मिला जायेगा.
बैठक मे अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, सचिव राजेंद्र प्रसाद डोभाल, कोषाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह परमार,खेम सिंह चौहान, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, शीशराम थपलियाल, जीतमणी तिवाड़ी, ओमप्रकाश रतूड़ी, बिजेंद्र चंद रमोला, मदन सिंह चौहान आदि शामिल रहे.


