वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे किया पेश

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर  द्वारा जनपद में वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के प्रयास किए जाने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी  टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में  न्यायालय से प्राप्त होने वाले गैर जमानती वारण्टो की शत प्रतिशत तामील हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. 

 इसी  क्रम में शुक्रवार को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट फो०वा०सं० 825/2023 धारा 60 Ex.act संबंधित अभियुक्त सुमन कुमार को थाना पुलिस टीम द्वारा उनके दिए गए पते से गिरफ्तार किया गया जिन्हें नियमानुसार  न्यायालय मे पेश किया गया. 

गिरफ्तार वारंटी सुमन पुत्र केदारनाथ निवासी  2, पुरानी मार्केट, B. पुरम, नई टिहरी को उप निरीक्षक  जितेंद्र कुमार एवं कांस्टेबल  74 नाoपुo पदम सिंह
चौकी B.पुरम कोतवाली द्वारा गिरफ्तार किया गया. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top