एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर यू एस. नेगी  ने जानकारी दी कि अनुसूया देवी विकास समिति के द्वारा बौराडी टिहरी गढ़वाल में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 गंभीर रोगियों तथा अन्य सामान्य रोगियों को परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां वितरण की गई, जिसमें मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी द्वारा चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !

शिविर में बाल लोग विशेषज्ञ
डॉक्टर के. एन लखेड़ा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एन बी श्रीवास्तव, डी एम कार्ड सी एम बैलवाल, स्पाइन सर्जन डॉ प्रियांक उनियाल,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृति उनियाल, ई एन टी सर्जन डॉ नमिता कब्डवाल,दांत रोग विशेषज्ञ डा साईका नेगी,आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ अभिलाषा कंडियाल, अपर्णा कंडियाल,तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर  से जनरल फिजिशियन डॉ  ऋषि मुदगिल, फार्मासिस्ट रेखा कृशाली ने  रोगियों का परीक्षण किया, साथ ही समिति द्वारा हृदय रोगियों का ईसीजी भी करवाया गया,
इस अवसर पर अनुसूया देवी विकास समिति के पदाधिकारी  सुषमा उनियाल,विद्या नेगी,अनिता कंडियाल,महालक्ष्मी डंगवाल,कमला चमोली,रेणुका राणा,अनुसूया नौटियाल,शिव सिंह बिष्ट,लखबीर चौहान, ममराज नेगी, कृष्णा डबराल आदि पदाधिकारियों ने शिविर में प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top