आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम

 Team uklive


टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न जन-जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।


जिला प्रशासन द्वारा गत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ/ग्रामों पर विशेष फोकस करते हुए स्वीप अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में जिला सूचना कार्यालय टिहरी के तत्वाधान में सोमवार को श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच द्वारा विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के ग्राम सिलारी में तथा मंगलवार को सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के रा.इ.का. खरसाड़ी (भरपूर) में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस दौरान दल नायक रविंद्र सिंह गुसाईं, श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच तथा दल नायक मनमोहन बधानी, सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था
द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा बताया गया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे जिन युवाओं के नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, नाम दर्ज करने हेतु फार्म-6 में आवेदन संबंधित बीएलओ/ईआरओ/एईआरओ को प्रस्तुत करें। इसके साथ ही फार्म-7 एवं फार्म-8 के बारे में भी जानकारी दी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त