सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिएकॉंग्रेसियो ने की विशेष पूजा अर्चना
Team uklive
टिहरी : "कहते है, जब दवा काम नही करे तब दुवा काम करती है.
सिलक्यारा टनल में अभी तक कोई सफलता राहत बचाव दलो को नहीं मिली है।
सोमवार को 9बजे नई टिहरी कुलणा मार्केट स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर में सिलक्यारा टनल मे विगत 9दिनों से फंसे 41श्रमिको की सकुशल वापसी के लिए टिहरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने विशेष पूजा अर्चना, प्रार्थना की ।
इस विषेश पूजा अर्चना में हवन कर संकट मोचक बजरंगबली श्री हनुमान जी का आहवान कर आरती की गई ।
इस विषेश पूजा अर्चना का आयोजन शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने किया जिसमे विजय गुंसोला पीसीसी महामंत्री, शान्ति प्रसाद भट्ट महामंत्री पीसीसी, देवेंद्र नौडियाल पीसीसी डेलीगेट, निहाल सिंह नेगी, आशा रावत जिला अध्यक्ष महिला, ममता उनियाल, नवीन सेमवाल , विरेन्दर दत्त, गबर रावत, महावीर नेगी, दिनेश पंवार उपस्थित रहे.
कुलदीप पंवार कांग्रेस शहर अध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें