बाइक खाई मे गिरी, बाप बेटे की दर्दनाक मौत

Team uklive


टिहरी : दिनांक 27.11.23 को चौकी कुमाल्डा क्षेत्र में डुबड़ गांव के लोगों द्वारा समय 02.15 दोपहर सूचना दी कि उनके गांव के पास रोड से एक मोटर साइकिल में दो सवार व्यक्ति रोड से खाई में गिरे है। चौकी कुमाल्ढा पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा एवम खाई में पहुंचे तो दोनों मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई है। दोनों बाप बेटे है जो मरोरा सत्यो से देहरादून जा रहे थे बताया है। 

दोनों का शव खाई से एसडीआरएफ की मदद से निकलवाया जा रहा है। उप नि. रामनरेश शर्मा अवकाश पर होने के कारण पंचायतनामा मूर्तिव हेतु थाने से उ0 नि0  जोगेंद्र यादव रवाना  है।


मृतकों का नाम 

1.गोविंद सिंह पुत्र आनंद सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ा सत्यों थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल।

2.सुमित पुत्र गोविंद उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त