सार्वजनिक स्थान मलेथा (कीर्तिनगर) में जुआ खेलते हुए 6 व्यक्ति गिरफ्तार, जुए की फड़ से बरामद हुए कुल ₹60,150

Team uklive 


श्रीनगर : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर  के आदेश अनुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर  के निर्देशन व पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा थाना स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.11.2023 को कोतवाली कीर्ति नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राणा भोजनालय के बाहर (सड़क किनारे) मलेथा कीर्ति नगर से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

 थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली कीर्ति नगर थाने पर अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।


गिरफ्तार अभियुक्तों मे रविंद्र सिंह S/0 खेम सिंह,  धनवीर s/0 हरदेव सिंह, जयवीर राणा  s/o स्वर्गीय बख्तावर सिंह,  हरीश भट्ट s/o सुरेंद्र भट्ट,  रविंद्र बिष्टs/0 स्वर्गीय कलम सिंह उपरोक्त सभी निवासीगण मलेथा कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल।

जगमोहनs/o स्वर्गीय शिव सिंह निवासी तलियामंडल कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल।

इन अभियुक्तों से एक ताश की गड्ड़ी (52 पत्ते) मय फड़ हेतु प्रयुक्त चादर तथा नगद धनराशि रुपए -60150 बरामद किये गए. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त