Team uklive
टिहरी : रिंकी जो की विधिक सेवा प्राधिकरण मे पैरा लीगल ने अपनी शादी मे शराब मुक्त शादी कर एक आदर्श उदाहरण पेश किया। रिंकी का कहना है कि हम विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आम जनता को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी देते हैं तो मैं समाज सेवक सुशील बहुगुणा की चलाई गई मुहीम शराब नही संस्कार के प्रभावित हुई तब मैंने बिचार किया कि मैं अपनी शादी मे भी शराब मुक्त करूंगी। शराब युक्त शादी के कारण सामाजिक व आर्थिक रूप से समाज को नुक्सान पहुंचता है।
पी जी कालेज नई टिहरी के पूर्व सचिव मनोज ने सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार की प्रशंसा करते हुए युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील कि ।इस अवसर पर सुशील बहुगुणा के द्वारा रिंकी को शराब मुक्त शादी करने पर प्रमाण पत्र व मेहमानो हेतु पिठांई देकर सम्मानित किया गया। रिंकी के पिता रघुवीर गुनसोला जो बौराडी टिन शेड में रहते हैं अपनी बेटी के इस निर्णय से बहुत ही खुश हैं। शराब नही संस्कार की मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा ने कहा कि पढ़ें लिखे युवा स्वयं इस कार्य हेतु बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।शराब मुक्त शादी करने पर रिंकी की मां रजनी रणबीर प्रमेन्द्र कण्डारी नरेन्द्र शिव सिंह केदार सिंह ने आदी ने हर्ष व्यक्त किया।


