Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्ष्यता में बुधवार को जिला उज्जवला समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने एंव पात्रता का परीक्षण करने के उपरान्त ही लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विस्तारित योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में 2500 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु सभी एजेन्सियों को अपने स्तर से प्रयास किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को योजना के अन्तर्गत प्रगति की मासिक समीक्षा करने तथा प्रत्येक सप्ताह की अद्यतन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी गैस एजेन्सियों को अपने गोदाम में एंव वितरण के दौरान उचित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।