गजा में नकोट रोड पर सुरक्षा दीवार निर्माण व मलबा हटाने की मांग" 

रिपोर्ट : डी पी उनियाल 


टिहरी : विकास खंड चम्बा के गजा में नकोट रोड पर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य शुरू करने तथा सड़क पर आये मलबा को हटाने के लिए  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को जनता दरबार में पत्र दिया गया है । 

प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने जिलाध्यक्ष को दिये पत्र में कहा कि गजा से आधा किलोमीटर आगे भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था जिस का मलबा नहीं हटाया गया है तथा सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य नहीं किया गया है जबकि भूस्खलन वाली जगह के ऊपर आम रास्ता है . 
अगर सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो आम रास्ता टूट जायेगा एवं बिजली का पोल भी गिर सकता है । शिकायत संख्या 10 पर पत्र के साथ तहसीलदार गजा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा का पत्र भी संलग्न है  जिनमे लोकनिर्माण विभाग नरेन्द्र नगर को तुरंत सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करने को कहा गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त