Team uklive
चम्बा : नगर पालिका परिषद चम्बा के द्वारा वी सीo गबर सिंह चौक चम्बा कालेज रोड सड़क मार्ग का 200 मीटर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है !
सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने uklive से बातचीत मे बताया कि इस कार्य को करवाने में मैं अपने सभी चम्बा के समस्त नागरिक जनों का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं साथ ही अपनी नगर पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष एवं बोर्ड नगर पालिका परिषद चम्बा के समस्त सभासद गण अधिशासी अधिकारी , जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल एवं सभी सहयोगी साथियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं ।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग चंबा एवं वन विभाग सकलाना रेंज के उच्च अधिकारीयों को मेरे द्वारा कई बार अवगत करवाया गया कि जो आगे सड़क है उस पर आपके विभाग के माध्यम से निर्माण कार्य किया है जिससे कि आम जनमानस को आवागमन की सुविधा प्रदान की जा सके । जिसको लेकर आम जनमानस के द्वारा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी विभाग को कई बार अवगत कराया गया साथ ही बिभाग द्वारा सहमति पत्र भी दिया गया है कि शीघ्र इस कार्य को किया जाएगा परंतु वर्तमान समय तक यह कार्य नहीं हो पाया है!
सभासद ने कहा कि शीघ्र इस कार्य को संपन्न किया जाये जिससे आम नागरिक की परेशानी हल हो सके !