फुटबॉल कप में दिखेगा नई टिहरी केवी के छात्र रक्षित पंवार के पैरों का जादू

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : उत्तराखंड अंडर 14 फुटबॉल टीम में नई टिहरी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रक्षित पवार का चयन जनपद के लिए  गौरव का क्षण है।


रक्षित पवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और फुटबॉल कोच देवेंद्र राणा के साथ अपने गुरुजनों को दिया ।


टिहरी जनपद के प्रताप नगर विकासखंड के पट्टी उपली रमोली के दूरस्थ गांव धगड़ गांव निवासी पूर्व सैनिक पंजाब नेशनल बैंक नई टिहरी में कार्यरत मनोज पवार व माता रीना पंवार के पुत्र रक्षित पवार का अंडर 14 फुटबॉल में उत्तराखंड की टीम से चयन होना हुआ है। जिससे विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है ।


जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने रक्षित पंवार के  चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षित पवार बचपन से ही बहुत मेहनती और खेल के प्रति रुचि रखने वाला बालक है और भविष्य में अंडर 14 भारती टीम का हिस्सा जरूर बनेगा उनके लिए यह खुशी का क्षण है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त