Team uklive
टिहरी : जनहित की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रतिबद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बासर पट्टी के ग्राम मन्दारा के मन्दारा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से धनराशि स्वीकृत/आवंटित करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चो एवं ग्रामवासियों की दैनिक जनसमस्याओं को देखते हुए विकासखण्ड भिलंगना के बासर पट्टी के ग्राम मन्दारा के मन्दारा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से 09 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत/आवंटित की गयी, ताकि ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में आसानी हो सके। मानसून सीजन में मार्ग में मन्दारा गदेरे के उफान में होने के कारण ग्रामवासियों को आवागमन मंे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, उनकी दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा खतरे की सम्भावना भी बनी रहती है। जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा जनहित में मन्दारा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से 9.73 लाख की धनराशि स्वीकृति/आवंटित करते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित दिये गये।