लगातार हो रही वर्षा से उत्तरकाशी NH बंद. मार्गो को खोलने में जुटा संबंधित विभाग(बीआरओ ).

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में हो रही लगातार वर्षा से कई जगहों पर NH बंद हैं. प्रशासन भारी बर्षा को देखते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट में रखा हुआ हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भूसंख्लन का खतरा बना हुआ हैं. 


बात करे NH 34 की तो ये मार्ग कई जगहों से बंद पड़े हैं. प्रशासन इन्हे लगातार खोलने में लगा हुआ हैं. बात करे NH -34 की इसमें गंगोत्री राज्य मार्ग पर सुनगर, उजेली व् बंदरकोट के इलाके बंद हैं. इन सभी मार्गो को प्रशासन खोलने में जुटा हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top