रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
हरिद्वार : मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में बैठक की गई हैं वहीं 4 जुलाई से मेले का शुभारंभ होने जा रहा है
मेले के शुभारंभ से पूर्व उत्तराखण्ड के ADG महोदय वी मुरुगेशन (अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड) द्वारा हरिद्वार पुलिस लाईन में पहुंच कर जिला प्रशासन एवं सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए
ADG महोदय द्वारा बताया गया कि हरिद्वार कांवड़ मेला साल का ऐतिहासिक मेला रहता है
जिसमें भारी संख्या में शिव भक्तों का आना रहता है
जिसमें इतने बड़े मेले को सकुशल संपन्न कराने में हरिद्वार जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस की बहुत बड़ी भूमिका रहती है एवं पुलिस के लिए एक चुनौती रहती है
लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी के साथ तैयार है
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार शहर के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
वहीं हरिद्वार जिले में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा हरकी पौड़ी एवं अन्य गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस के जवान हर समय ड्यूटी पर तैनात रहेंगे
वहीं आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु नियुक्त Anti Terrorist squard की दो टीमें भी round the clock मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थितियों से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा सभी शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि मर्यादित तरीके से यात्रा को करें किसी भी तरह से भड़काऊ गाने ना बजाए अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा ना करें जिससे यातायात व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर कुछ रूट तय किए गए हैं
कांवड़ यात्रा में पैदल मार्ग भी तैयार कर लिए गए हैं एवं वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है
वहीं भारी संख्या में जल पुलिस भी गंगा घाटों पर तैनात रहेगी ADG उत्तराखंड ने समस्त पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना पूर्ण रूप से योगदान दें
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा के अधिकारियों से भी मेले के दृष्टिगत वार्ता कर ली गई है
ADG उत्तराखंड ने मेले के शुभारंभ अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
ब्रीफ के दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पुलिस अधीक्षक क्राईम रेखा यादव पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, C O ज्वालापुर नि हारिका सेमवाल ,C O हरिद्वार जूही मनराल एवं हरिद्वार जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे


