रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार कांवड़ मेले का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें भारी संख्या में शिव भक्तों का हरिद्वार आना शुरू हो गया है
कई राज्यों से शिवभक्त हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं जिसमें मेले को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड पुलिस की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है
ऐतिहासिक कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा हरिद्वार के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पूजा अर्चन कर मां गंगा से मेले को सकुशल बनाने के लिए प्रार्थना की एवं आशीर्वाद लिया
गंगा पूजन करने के पश्चात पुलिस महानिदेशक ने बताया कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि भगवान शिव एवं मां गंगा के आशीर्वाद से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होगा
हरकी पौड़ी गंगा पूजा अर्चना के पश्चात सी सी आर भवन में डी ब्रीफिंग आयोजित की गई जिसमें कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त सुपर जोनल एवं जोनल पुलिस ऑफिसर से तैयारियों का भी जायजा लिया गया
पुलिस महानिदेशक द्वारा मेले के सकुशल आयोजन हेतु अपने अनुभवों से उपस्थित अधिकारियों का भी उचित मार्गदर्शन किया
वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कांवड़ मेला बहुत ही आस्था का पर्व है
जिसमें लाखों शिवभक्त कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस का सौभाग्य है उन्हें मां गंगा की नगरी हरिद्वार में ऐसे आयोजन में सेवाएं करने का अवसर प्राप्त होता है
कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखने में हरिद्वार पहुंचे पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार हरकी पौड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए
मेला क्षेत्र भ्रमण के पश्चात पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार द्वारा सीसीआर भवन में कांवड़ मेला ड्यूटी नियुक्त समस्त सुपर जोन एवं जोनल पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए अपने लंबे अनुभव से उपस्थित अधिकारियों का उचित मार्गदर्शन भी किया गया
पुलिस महानिदेशक द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए
जिसमें धार्मिक विश्वास के अनुरुप
इस वर्ष बीते वर्ष से अधिक कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है
जिसमें हम सभी को प्री प्लान कर आपसी संवन्य से अपनी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करना है
प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की अपने प्वाइंट की ड्यूटी बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसे सभी को बखूबी निभाना है
मेले में समस्त सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारियों को अधीनस्थ फोर्स लगाकर मोटिवेट करते रहना है एवं उनकी व्यवस्था का भी ख्याल रखना है जिसमें हमारे पुलिस जवान लगातार 12 घंटे मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का पालन कर सकें
मेले के दौरान किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने पर भीड़ के लोगों को शिफ्ट किया जाना अति आवश्यक है जिससे किसी तरह की कोई घटना ना हो
क्राउड कंट्रोल एवं प्लान लागू करने में फील्ड ऑफिसर के साथ-साथ कंट्रोल रूम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है
यहां नियुक्त अधिकारी भीड़ का आकलन कर यातायात मार्ग की स्थिति से निरंतर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहेंगे
ड्यूटी में किसी भी फोर्स के जवान को अग्रेसिव नहीं होना है यदि कहीं पर स्थिति प्रतिकूल दिखाई दे तो स्थानीय पुलिस अधिकारियों को तत्काल सूचित करें जिससे समय रहते स्थिति को सामान्य बनाया जा सके
कांवड़ मेले के शुभारंभ अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा मेले ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ योगदान देने की अपील की
वहीं शिव भक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी शिवभक्त मर्यादित तरीके से कावड़ यात्रा करते हुए उत्तराखंड पुलिस का सहयोग करें
इस अवसर पर ADG उत्तराखंड आई जी गडवाल
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक( क्राइम) रेखा यादव ,पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, CO ज्वालापुर निहारिका सेमवाल,CO सिटी जूही मनराल ,हरिद्वार कोतवाली प्रभारी हरिद्वा भावना कैथल ,एवं अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे


