Team uklive
टिहरी : खारास्रोत पार्किंग क्षेत्र में एक कांवड़ यात्री के पांव में कांच लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हो रहा था तो पास में ही ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल भजनपाल सैनी द्वारा तुरंत एक टैक्सी नंबर गाड़ी से मेडिकल किट लेकर उक्त यात्री को प्रथम उपचार दिया और प्राथमिक उपचार देने के उपरांत ऑटो की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया ।


