प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव -20जुलाई को तय, संगठन में आदर्श आचार संहिता लागू

Uk live
0

ज्योति डोभाल 


देहरादून : प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव -20जुलाई को तय हो गया है. 

यह जानकारी देते हुए प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश सयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल एवं  प्रचार मन्त्री सुनील पंवार ने( अवगत कराया कि) बताया कि प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की  हल्द्वानी में सम्पन्न बैठक में संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष नवीन वर्मा एवं  कार्यवाहक महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने संगठन की नयी प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव हेतु  20जुलाई की तिथी( तय) निर्धारित करते हुए चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी गई  है!

चुनाव घोषणा होते ही  प्रदेश संगठन में "आदर्शआचार संहिता" लागू हो गई है ।

 श्री प्रमोद गोयल(हल्द्वानी) को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्री राजेश अग्रवाल , श्री गुलशन छावड़ा , श्री अश्वनी छावड़ा एवं श्री सुरेश कुमार बिष्ट को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है।   19 जून के बाद प्रदेश संगठन में आचार संहिता लागू होने के कारण संगठन की जिला, तहसील एवं नगर व कस्बा इकाइयों में किसी भी प्रकार का मनोनयन, किसी के समर्थन में सभा, सम्मेलन आदि  कराना वर्जित रहेगा।

साथ ही  जिन नगर इकाइयों का कार्यकाल समाप्त होने वाला हो या हो गया है , उनके इस समय चुनाव  नहीं कराएं जाएं इनके चुनाव प्रदेश कार्यकारिणी गठित होने के बाद ही कराए जाएंगे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top