रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें राजधानी देहरादून सहित उत्तरकाशी व राज्य मे विभिन्न स्थानों पर चल रहे अवैध नशे के कारोबार से अवगत कराते हुए इस पर रोकथाम लगाने की मांग की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल मे शामिल उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गंगोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून जो पूर्व से ही शिक्षा का केंद्र रहा है तथा राज्य निर्माण के उपरान्त यहां पर अनेकों प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की स्थापना हुई है। किन्तु अन्य राज्यों से आवागमन बढ़ने के साथ ही इन शिक्षण संस्थानों के आस-पास एवं शहर के अनेकों रिहायशी इलाकों व बस्तियों में अवैध नशे का कारोबार भी अपने पैर पसारता जा रहा है। बढ़ते नशे के व्यापार ने नौजवानों विशेषकर तकनीकी शिक्षण संस्थानों में बाहरी राज्यों से पढने के लिए आने वाले नौजवानों को अपने आगोश में जकड लिया है जो कि गम्भीर चिन्ता का विषय है, और ये स्थिति राजधानी सहित प्रदेश के पहाड़ी जिलों मे भी खूब फल फूल रहा है।
उक्त सम्बन्ध मे प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से जनहित एवं युवा पीढ़ी के भविष्य के मद्देनजर देहरादून महानगर सहित राज्य के विभिन्न स्थानों मे अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कांग्रेस नेता अनूप कपूर्, दीप वोहरा, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मांगू , सुभाष धस्माना, सिद्धार्थ वर्मा, सुनील, सुलेमान, अमरजीत, दिवाकर आदि शामिल रहे।


