Team uklive
नई टिहरी : आज रविवार को नागरिक मंच ने एक बैठक आहूत की जिसमे नई टिहरी के वार्ड 11 मे दिन मे बाघ दिखाई देने एवं पालतू कुत्ते को शिकार बनाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया.
नागरिक मंच के अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल ने कहा दिन मे बाघ का रियाशी इलाके मे दिखाई देना व लोगो के सामने कुत्ते को शिकार बनाना लोगो मे दहशत पैदा कर रहा है जिस कारण लोग शाम को जल्दी घरों मे कैद हो रहें हैं.
उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर बाघ के लिए उक्त स्थल मे पिंजरा लगवाने एवं झाड़िया कटवाने के लिए पालिका को आदेशित करने की मांग की है.
वहीं नागरिक मंच की बैठक मे नगरपालिका द्वारा लगाए जा रहें हाउस टैक्स की भी चर्चा हुई जिसको लेकर नागरिक मंच ने नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित करते हुए विस्थापित शहर मे हाउस टैक्स ना लगाने की मांग की है.
नागरिक मंच के मंत्री जगजीत सिंह नेगी ने कहा कि नई टिहरी एक विस्थापित शहर है जिसका विस्थापन जारी है साथ ही यहां पर रोजगार की सुविधा भी नही है अतः नई टिहरी शहर को हाउस टैक्स से मुक्त रखा जाये जिसकी प्रति शहरी विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक को भी प्रेषित की गई है.
इस मौके पर नागरिक मंच के सदस्य उपस्थित रहें.


