विश्लेषण : किसके सर सजेगा इस बार कैबिनेट मंत्री का ताज

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


 देहरादून : बहुत जल्द धामी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है जिसमे पहाड़ एवं मैदान दोनो जगहों से मंत्री बनने हैं. 

हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ जिलों का अभी तक कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं है.

 देखने वाली बात होगी कि क्या कैबिनेट विस्तार में बाहुबली मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को ड्रॉप कर  हरिद्वार से वरिष्ठ मदन कौशिक को या आदेश चौहान को

 पिथौरागढ़ से वरिष्ठ विशन सिंह चुफाल तथा नैनीताल जिले से कांग्रेस से आयी सरिता आर्य को चन्दन रामदास की जिम्मेदारी मिल सकती है साथ ही अभी तक पिछडे वर्ग व जनजाति का कैबिनेट में कोई प्रतिनिधित्व न होने के कारण पिछडी जाति से वरिष्ठ और सौम्य स्वभाव के प्रीतम सिंह पंवार को तथा जनजाति के तेज तर्रार नेता मुन्ना सिंह चौहान को स्थान दिया जा सकता है। 

कैबिनेट विस्तार में यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि नवनियुक्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की तरह न हों।

अभी तक के मंत्रिमण्डल में टिहरी लोकसभा- गणेश जोशी, पौडी लोकसभा- सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, हरिद्वार लोक सभा- प्रेमचन्द अग्रवाल, नैनीताल लोक सभा- सौरभ बहुगुणा, अल्मोडा से- सीएम धामी व रेखा आर्य हैं।


यादि जातिवार स्थिति  पर प्रकाश डाले तो -                      

 एससी- रेखा आर्य, ब्राह्मण-सुबोध उनियाल,गणेश जोशी,सौरभ बहुगुणा , ठाकुर मे धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, बनिया मे प्रेमचन्द अग्रवाल,  ओबीसी- शून्य, जनजाति- शून्य है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top