ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का किया उत्तराखंड S.T.F टीम व काशीपुर पुलिस ने दो ट्रक सीमेंट के साथ किया भंडाफोड़

Uk live
0

रिपोर्ट : राजेश पसरीचा 

काशीपुर : उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर शहर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री में एस टी एफ की टीम एवं काशीपुर पुलिस द्वारा फैक्ट्री में छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की है दरअसल पिछले कुछ समय से  एस टी एफ के S.s.p  आयुष अग्रवाल को शिकायत मिल रही थी कि काशीपुर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री  में बड़े पैमाने पर सीमेंट बनाकर बेचा जा रहा है जो कि ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कट्टे बनाकर उसमें नकली सीमेंट तैयार कर बेचने का खेल चल रहा है जिसको गंभीरता से लेते हुए  एस टी एफ के S.S.Pआयुष अग्रवाल ने कार्यवाही के आदेश दिए जिसमें उत्तराखंड की एस. टीए.फ की टीम एवं काशीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा सीमेंट बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा तो पुलिस को लगभग 1250 भरे कट्टे अलग अलग कंपनी के पाए गए व भारी मात्रा में  खाली सीमेंट के कट्टे  एवं सीमेंट बनाने वाले उपकरण  मिले हैं ।

  फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के कट्टों में नकली सीमेंट भरकर बेचने का काम किया जा रहा था जिसकी मुखबरी खास सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ व काशीपुर पुलिस ने आज तड़के फैक्ट्री में छापेमारी कर कार्यवाही करते हुए मौके से दो ट्रक सीमेंट से भरे पकड़े वहीं अल्ट्राट्रेक , बांगुर, व अन्य ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कट्टे बनवाकर उनमें फैक्ट्री में नकली सीमेंट भरकर बेचा जाता है जानकारी देते हुए एस टी एफ की टीम बताया कि काशीपुर के टांडा उज्जैन क्षेत्र में चोरी छुपे एक फैक्ट्री में नकली सीमेंट बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के कट्टों में भरकर मोटा व्यापार किया जा रहा था छापेमारी में फैक्ट्री में मौके से  दो ट्रक नकली सीमेंट से भरे बरामद किए गए हैं फैक्ट्री में कमल सागर नाम के एक व्यक्ति  को गिरफ्तार किया गया है

 कमल सागर ने बताया कि फैक्ट्री मालिक वसीम पुत्र मेंहदी हसन निवासी पत्थर खेड़ा थाना भोट जिला रामपुर है एसटीएफ टीम एवं काशीपुर पुलिस द्वारा इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने पर स्थानीय जनता ने सराहना करते हुए बधाई दी


  कार्यवाही करने वाली एस टी एफ टीम के साथ ही पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज कुमार रतूड़ी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top