Team uklive
टिहरी : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में 19 जून न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम टिहरी गढ़वाल से जारी NBW वाद संख्या 848/2022 धारा 138 NI Act से सम्बन्धित अभियुक्त राजीव शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी गली न0 18 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून को 19 जून को गुमानीवाला ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा NBW, 82 CrPC व 83 CrPC की आदेशिका जारी की गयी थी। अभियुक्त को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी टिहरी ने बताया कि अभियुक्त का नाम
राजीव शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी गली न0 18 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून है.
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सुनील पन्त, मु0आ0 विपिन सैनी, मु0 आ0 प्रवीन सिंह चौकी ढालवाला, आरक्षी नजाकत अली CIU टिहरी गढ़वाल शामिल रहें.


