गुमशुदा महिला को सकुशल किया बरामद

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : रविवार  को नरेंद्र सिंह पुत्र मोर सिंह निवासी बमणगांव पोस्ट-पोखरी तहसील- गजा थाना- नरेंद्र नगर जनपद- टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना नरेंद्र नगर पर सूचना दी कि उनकी पत्नी रजनी उम्र 35 वर्ष जो आशा कार्यकर्ती है 07 जून को घर से आशा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में जाना बताकर नई टिहरी गई थी परंतु अभी तक घर वापस नहीं आई है. 

रजनी का फोन भी लगातार बंद आ रहा है काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया है आवेदक द्वारा इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना नरेंद्र नगर पर दिया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नरेंद्र नगर पर गुमशुदगी क्रमांक 02/2023 धारा गुमशुदगी मानव बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक  नवीन नौटियाल को सुपुर्द की गई।
महिला संबंधी अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उक्त महिला की तलाश व सकुशल बरामदगी  हेतु एसएसपी टिहरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम को तत्काल गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया. 
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि उक्त टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु cctv कैमरे की फुटेज चैक की गई व  होटल, धर्मशालाओं को चेक किया गया अथक प्रयासों के बाद  उक्त गुमशुदा महिला रजनी को 12 जून को चंद्रभागा पुल ढालवाला से  सकुशल बरामद कर परिजनों  के सुपुर्द किया गया। उक्त गुमशुदा महिला की बरामदगी पर गुमशुदा महिला के परिवार जनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद कर टिहरी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top