किंग एसोसिएशन व होटल एसोसिएशन ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से कालिंदी खाल में रैथल निवासी विपिन्दर राणा के पार्थिव शरीर को लाने के लिये की मुलाकात

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी :  ट्रैकिंग एसोसिएशन व होटल एसोसिएशन ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से कालिंदी खाल में रैथल निवासी विपिन्दर राणा के पार्थिव शरीर को लाने के लिये की मुलाकात । ट्रैकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र राणा ने कालिंदी खाल में स्थानीय गाइड की हार्ट अटैक से मृत्यु के बारे में विस्तृत बात रखी व मांग रखी कि सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से पार्थिव शरीर को लाया जाए। 



गंगोत्री विधायक  लगातार शासन व् प्रशासन के संपर्क में है। विधायक ने आज गृह सचिव  राधा रतूड़ी व SDRF कमांडेंट रिद्धिमा अग्रवाल से भी फ़ोन पर वार्ता कर हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने की कार्यवाही का प्लान साझा किया। आपदा प्रबंधन अधिकारी, sdrf की टीम व सभी ट्रैकिंग व्यबसायियों के साथ बैठक कर मौसम साफ होते ही सेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से शव लाया जाएगा। 


गंगोत्री विधायक ने पूर्ण आश्वस्त किया है कि शासन  प्रशासन लगातार समन्वय, संवाद बनाये हुए है।नार्थ हिमालयन ट्रैकिंग कंपनी के पोर्टर, गाइड अभी  नंदनवन तक पहुँच चुके है। 



इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, अवदेश भट्ट, विष्णु सेमवाल, दीपेंद्र पंवार, मनोज रावत, प्रकाश भद्री, उम्मेद पंवार, विपिन, अजय पुरी, सुभाष कुमाइ , सुरेश राणा,भागवत सेमवाल, संजय पंवार सहित अन्य शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top