स्वच्छता पर सभी को प्रोत्साहित किया जाये -डीएम उत्तरकाशी

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : जिले में आगामी 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। डीएम अभिषेक रुहेला ने सोमवार को सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वच्छता सप्ताह के सफल सम्पादन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी नागरिकों को एवं जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,कार्मिकों,संस्थानों औऱ छात्र -छात्राओं को अपने निकटवर्ती क्षेत्रों में श्रमदान के माध्यम से गन्देगी से मुक्त करना तथा भविष्य में स्वच्छ रखे जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत आज विकास भवन लदाड़ी से हो गई है। 



डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में स्वच्छता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रत्येक दिन आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को उक्त अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता सप्ताह में आईटीबीपी एवं बीआरओ का सहयोग लेते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं,एन.एस.एस. एनसीसी,एनवाईकेएस के प्रतिनिधियों  के साथ ही होटल व्यवसायी,व्यापार मण्डल,सभासद समेत अन्य लोगों को प्रतिभाग करने हेतु शामिल किया जाय। ताकि गीले व सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीकृत करते हुए प्लास्टिक कचरे के उपयोग को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु आमजन को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन को प्लास्टिक कचरे के बारे में एवं इसके उचित निस्तारण को लेकर नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली जाय। तथा सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा बड़े होटल,स्कूल एवं बैंक शाखाओं में भी प्लास्टिक बैग की स्थापना सुनिश्चित की जाय। ताकि प्लास्टिक कूड़ा वहीं से सैगरिकेट हो सके। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में आदतन इधर-उधर कूड़े फैंकने वाले लोगों के भी चालान करने के निर्देश ईओ को दिए।




बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top