ज्योति डोभाल
टिहरी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई टीएचडीसी ने टिहरी में दिनांक को 14.06.2023 विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर हिमालयन अस्पताल जोलीग्रांट देहरादून के साथ मिलकर सीआईएसएफ कैंप भागीरथीपुरम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया । इस प्रोग्राम में सीआईएसएफ इकाई टीएचडीसी टिहरी के जवान व परिवार जन के अलावा सीआईएसएफ इकाई कोटेश्वर के जवानों ,आईटीबीपी के जवान व टीएचडीसी प्रबंधन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर श्री दुर्गेश चंद्र शुक्ला उप कमांडेंट सीआईएसएफ इकाई टीएचडीसी टिहरी ने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सभी रक्तदाताओं को शपथ दिलाई और स्वयं भी रक्तदान देकर जवानों को प्रोत्साहित किया ।


