18 जून को चलाया जाएगा वृहद स्वच्छता अभियान: जिला जज

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : जिला टिहरी गढ़वाल के जिला जज श्री योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 18.06.2023 को जनपद टिहरी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत जिले के सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण मिलकर जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। उक्त अभियान के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 18.06.2023 के स्वच्छता अभियान  की व्यापक तैयारी की जा रही है जिसमे जनपद के सभी विद्यालय, सभी ब्लॉक, नगर पंचायतों, मंदिर समितियों, व्यापार संगठनों एवं अन्य संगठनों एवं आम जनमानस को सम्मिलित होने का आह्वान किया जा रहा है। कार्यक्रम का आरंभ एक स्वच्छता शपथ के साथ किया जाएगा तत्पश्चात प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनता को प्लास्टिक पदार्थों के नुकसान एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है। दिनांक 12 एवं 13 जून को विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर ड्राइंग एवं स्लोगन राइटिंग कंपटीशन भी आयोजित किए जाएंगे तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को माननीय जिला जज द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !