Team uklive
देहरादून : वर्तमान में शहरी निकायों में स्वच्छता सप्ताह चलाया जा रहा है और 18 जून को विशेष स्वच्छता कार्यक्रम किया जाएगा। इस संबंध में विगत दिवस, मनुज गोयल नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए थे कि स्वच्छता के साथ-साथ नागरिकों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाना है। इसके लिए प्रत्येक घनी मलिन बस्तियों में सघन रूप से डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु फॉगिंग कराई जाए। नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग का कार्य आरंभ हो गया है। स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ धनी और मलिन बस्तियों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में फॉगिंग का कार्य भी लगातार जारी है। निगम के सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी द्वारा बताया कि निगम द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में सफाई कराई जा रही है, और नगर को डस्टबिन 3 करने के प्रयास किए जा रहे हैं. कई ऐसे गंदे स्पॉट को समाप्त कराया जा चुका है. उनके द्वारा जानकारी दी गई कि 12 जून से शहर में विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान जागरूकता अभियान आदि चलाए जा रहे हैं 17 जून को शहर में न्यायिक अधिकारियों एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ एक स्वच्छता रैली की जाएगी एवं 18 जून को नगर आयुक्त एवं न्यायिक तथा जिला प्रशासन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि के अधिकारियों के साथ शहर के लगभग 10-11 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.


