चोरी की मोटरसाइकिल के सहित महिला चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : वर्तमान में जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों / थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए थे ।

18 जून को ब्रह्मानंद भट्ट पुत्र  स्वर्गीय  चक्रधर भट्ट निवासी वार्ड नंबर-09 ललिता विहार कालोनी खदरी खड़क माफ ऋषिकेश जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि 17 जून को शाम 6:00 बजे जब वहअपने काम से लक्ष्मणझूला रोड आनंदधाम आश्रम के पास गया था तथा उसके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल आनंदधाम आश्रम के सामने सड़क पर खड़ी करके किसी काम से थोड़ी ही दूरी पर गया था चाबी गलती से मोटरसाइकिल पर ही छूट गई थी.

 जब वापस आया तो मोटरसाइकिल UK14K1317 चोरी हो गई थी। 

वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 53/23 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर चोरी हुई मोटरसाइकिल व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु   टीम का गठन किया गया. 

पुलिस ने18 जून को चेकिंग के दौरान हिल बायपास मार्ग तपोवन पर एक महिला कैंडी को चोरी की गई मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड रजिस्ट्रेशन नंबर-UK 14K1413 के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. 

एसएसपी टिहरी ने बताया कि अभियुक्त कैंडी पुत्री लौ निवासी 20 बाडेज 60a सैंट माइकल चर्च अंजुना गोवा उम्र 49 वर्ष (जो काफी शातिर किस्म की है जिसका आपराधिक इतिहास गोवा से पता किया जा रहा है)

पुलिस टीम मे  रितेश शाह  प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती, गोपाल दत्त भट्ट वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुनी की रेती, उप0निरी0 अशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन,  हे0काo117 धर्मपाल, म0कां0 वैशाली सैनी शामिल रहें. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top