Team uklive
टिहरी : गायत्रि परिवार की ओर से शुक्रवार को बुध पूर्णिमा के अवसर पर 9B बौराड़ी, f ब्लॉक, H ब्लॉक, j ब्लॉक में हवन किया गया.
गायत्रि परिवार औऱ शहर कांग्रेस ने 9B में चार धाम यात्रियों की सुख - समृद्धि के लिये हवन किया.
गायत्रि परिवार के बीपी बधाणी , शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि आज चार धामों में आने वाले यात्रियों की सुखद कामना के लिऐ हवन किया गया है.
हवन से बाधाएं दूर होती है.
पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा यात्रियों की लिमिट बड़ाई जाए और जगह जगह हवन होते रहे, जिससे उत्तराखंड का पर्यटन बढे, पूजन कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, गायत्रि परिवार के संयोजक बीपी बधानी , , रीनू पंवार,रोशनी ,सरिता चौहान, दलवीर , दीपक,जालम देवी,रीना रावत, एतवारी चौहान,जगदम्बा प्रसाद चमोली, गायत्रि परिवार जिला अध्यक्ष लक्ष्मी पंवार, लता ठाकरे, के बी पेटवाल आदि उपस्थित रहें.


