Team uklive
टिहरी : नरेन्द्र नगर प्रखंड में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडल के द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव समारोह शिवपुरी में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत तपोवन पूरण सिंह पुंडीर ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया , समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया, मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत तपोवन ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव समारोह साल भर की गतिविधियों को प्रस्तुत करता है, इससे बच्चों में शिक्षण के अलावा अन्य प्रतिभावों को विकसित करने का मौका मिलेगा, अतिथियों व अभिभावकों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन उनियाल,सहयोगी शिक्षक जितेन्द्र सिंह कंडारी, विपिन पठोई, माधुरी गौड़, सरोजिनी कैंतुरा, को पठन पाठन के साथ साथ अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों के सफल आयोजन हेतु बधाई दी, छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में खूब तालियां बटोरी, खंड शिक्षा अधिकारी ओ.पी वर्मा ने सम्बोधन में कहा कि सीमित संसाधनों के बाबजूद भी पठन पाठन की स्थिति प्रशंसनीय है , सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों को धारणा बदल कर अपने पाल्यों को प्रवेश दिलाना चाहिए.


