तिरंगा ध्वज का सम्मान सदा होना चाहिए

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिसको  भारतीय सैनिक व् भारतीय आम जनता इसका सम्मान करती है.जिसकी देख रेख प्रशासन सहित जनता का भी होता है. अगर कंही कुछ देखने को मिलता जिसमे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा हो तो. उसका सम्मान होना चाहिए. 



ज्ञानसु स्थित शहीद पार्क में लगा राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो चुका है. प्रशासन कि निगाह इस पर नही गई है . राष्ट्रीय ध्वज का इस अवस्था में लगा होना अत्यंत ही दुखद है. यह ध्वज प्रशासन को उतार कर बदल देना चाहिए ।


यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी नागरिक नियमों का उल्लंघन न करे, केंद्र ने हाल ही में ध्वज संहिता में दो बड़े संशोधन किए हैं। 20 जुलाई, 2022 को, केंद्र ने भारत के ध्वज संहिता में संशोधन किया, जिससे राष्ट्रीय ध्वज को दिन और रात दोनों में फहराया जा सकता है यदि इसे खुले में या जनता के किसी सदस्य के घर में प्रदर्शित किया जाता है।



भारतीय ध्वज संहिता के खंड 2.2 के अनुसार, यदि राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो या बदरंग हो जाए या फिर कट फट जाए तो उसे अलग ले जाकर पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. यानी एक तरह से जलाकर या फिर किसी ऐसे तरीके से, जिसमें कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को कोई ठेस ना पहुंचे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top