Team uklive
टिहरी : टिहरी पुलिस ने नाबालिक अपहरण की गई बालिका को सकुशल बरामद कर लिया.
बता दे 06 अप्रैल को नाबालिक बालिका के पिता द्वारा थाने पर जाकर बताया गया 05 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना घनसाली में मु0अ0सं0 संख्या – 15/2023 धारा– 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार थाना घनसाली पर अपह्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गयी थी ।
गठित टीम द्वारा तत्काल अपहृता की बरामदगी हेतु 09 अप्रैल को चौकी जाजल थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्र से अभियुक्त जसपाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कस्तल मन्दार पट्टी ढुंगमन्दार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल उम्र 26 वर्ष के कब्जे से सकुशल बालिका को बरामद किया गया।
अपह्ता बालिका की बरामदगी होने पर पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की पिता व उसके परिवारजनो तथा पुलिस अधिकारियो द्वारा प्रशंसा की गयी।


