Team uklive
टिहरी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आवाह्नन पर चले आ रहे हैं पेंशन पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 13-04-2023 को सभी अधिकारीयों/ कर्मचारीयों शिक्षकों द्वारा जनपद मुख्यालय टिहरी में उपस्थित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला टिहरी गढ़वाल अध्यक्ष राजीव उनियाल एवं चंबा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश डोभाल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा गया। जनपद अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि हम सभी कर्मचारियों को 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व संगठित होकर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करना होगा साथ ही 1 मई 2023 को संसद मार्च में प्रतिभाग करने हेतु सभी कर्मचारियों/शिक्षकों से आहवान किया है वही इस अवसर पर चंबा नोप्रुफ ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश डोभाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को जनपद मुख्यालय में आंदोलन को तेज करना होगा और हमारी जो केवल एक मांग है पुरानी पेंशन उसको जन आंदोलन के रूप में सभी तक पहुंचाना होगा। श्री चंद्रशेखर मेवाड़ जी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना होगा। तभी हमारा जो मिशन पुरानी पेंशन का है उसमें हम 2024 लोकसभा चुनाव तक सफल हो पाएंगे हम सभी कर्मचारियों को अपनी वोट की ताकत को समझना होगा और 2024 तक अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को तेज करना होगा इस अवसर पर उपस्थित साथियों में अनूप उनियाल, , मुकेश डोभाल, चमन, राजेंद्र, विजेंद्र, हरदेव, सुखदेव, आदित्य, आदि साथीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


