राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंथर गांव मे धूमधाम से मनाया प्रवेश उत्सव

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंथरगांव में प्रवेश उत्सव /वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. 

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया. 
मुख्य अतिथि चम्बा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने कहा कि आज हर कोई अंग्रेजी स्कूल की ओर भाग रहा है जबकि सरकारी स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा मै स्वयं सरकारी स्कूल से पड़ा हुआ हूं और आज आपके बीच मे थानाध्यक्ष के रूप मे मौजूद हूं. 
विशिष्ट अतिथि ब्यापार मण्डल अध्यक्ष टिहरी एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि प्रवेश उत्सव मे हम लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लोगों को सरकारी स्कूल मे अपने बच्चों को भेजने को प्रेरित करें. 
उन्होंने स्कूल द्वारा दिये गए प्रस्ताव को पूरा करवाने की बात कही. 
वहीं पूर्व प्रधान देवी सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश थपलियाल ने भी अपने अपने वक्तव्य दिये. 
स्कूल की प्रधानाध्यापक संगीता चमोली ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही स्कूल चलता है और हमे ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का भी साथ मिलता रहता है उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया. 
वही स्कूली छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से शमा बांध दिया. 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  एल एस बुटोला , थानाध्यक्ष चम्बा, विशिष्ट अतिथि  ज्योति डोभाल , पूर्व प्रधान  देवी सिंह पुण्डीर,  क्षेत्र पंचायत सदस्य  दिनेश थपलियाल ,ग्राम प्रधान खड़ीखाल देवेन्द्र सिंह पुण्डीर,पूर्व प्रधान  सिलकोटी  कुशाल सिंह , प्रेमजी फाउंडेशन के  संजय रावत, रीना मैडम  एवं ग्रामसभा के गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित रहे.   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top