दुःखद : लंबगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुजार के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन बच्चों के मरने की खबर

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : अभी अभी लंबगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुजार गांव के समीप एक वाहन दुर्घटना की सूचना है। चोण्ड से एम्बुलेंस व टीम रवाना।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 बच्चे जो कि 12 से 15 उम्र के हैं, मौके पर मृतक।

 मौके पर पुलिस टीम, 2 एम्बुलेंस , स्थानीय लोग हैं।

सर्चिंग की जा रही है।

पिकअप- UK 07 CC 2261

मृतकों मे गौरव पुत्र मनोज ब्यास उम्र 11 वर्ष, शंकर पुत्र धर्मानंद उम्र 10 वर्ष एवं अखलेश पुत्र प्रकश लाल उम्र 14 वर्ष हैं. 

बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी से कूद गया था जो सुरक्षित है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top