केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी :  टीएचडीसी टिहरी में  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत निरीक्षक अग्नि के के कुकरेती के स्वागत भाषण से  हुई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कार्यकारी निदेशक  एल पी जोशी टी एच डी सी टिहरी   परियोजना  रहे उनके साथ  के औ सु बल के सहायक कमांडेंट  पारस राणा,  ए के गौड़ महाप्रबंधक,  एम के सिंह  महाप्रबंधक ,  एम एल खांगर  उप महाप्रबंधक एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी , जवान  एवम साथ ही संयंत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित  थे. 

कार्यक्रम के अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा  शहीद अग्निशमन कर्मियों को  पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित  की गई तथा 2 मिनट का मौन धारण भी रखा गया।

   मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक  एल पी जोशी टीएचडीसी टिहरी   एवं  पारस राणा सहायक कमांडेंट द्वारा आग से बचाव से   संबंधित लीफलेट एवं पंपलेट का विमोचन किया गया।   मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन से सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित कर मार्गदर्शन किया और  अग्निशमन सेवा सप्ताह दिनांक 14 से 20 अप्रैल तक मनाने की  उद्घोषणा की। 

 निरीक्षक अग्नि  द्वारा  अग्निशमन  सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे  क्विज प्रतियोगिता  विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता, कर्मचारी संयंत्र के कर्मचारी के लिए स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिता  के साथ अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की  रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top