उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा नई टिहरी ने रिटायर अध्यापको को दी भावपूर्ण बिदाई

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा नई टिहरी के द्वारा भरत मंगलम होटल नई टिहरी में 31 मार्च 2023 को अपनी अधिवर्षता  पूर्ण करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को भावविहीन विदाई दी गई। विदाई लेने वालों में श्री विनोद उनियाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह सजवान पूर्व अध्यक्ष चंबा ब्लॉक श्री मदन लाल कोठारी श्रीमती सरोजिनी बिष्ट  संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सौल एवं विदाई पत्र भेंट किया गया । इससे पूर्व संगठन की कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता चमोली द्वारा सदन मैं आय व्यय का विस्तार से ब्यौरा  रखा इस पारदर्शिता के लिए सदन के सभी सदस्यों ने तालियों से अभिवादन किया अध्यक्ष रविंद्र खाती  ने कहा कि  हमें संगठन के कार्यक्रमों में आवश्यक भाग लेना चाहिए मंत्री विजयपाल सजवान जी के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष डीएस नेगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके पश्चात जिला संगठन के अध्यक्ष श्री चंद्र वीर नेगी जिला प्रवक्ता श्री टीटी राणा ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को साल भेंट की अपने जोशीले भाषण में चंद्रवीर नेगी ने कहा कि मेरे बड़े भाई विनोद उनियाल जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं वह बहुत ही संगठन के प्रति समर्पित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अपनी ईमानदारी एवं सत्यता के लिए एक कर्मठ शिक्षक एवं संघ के पदाधिकारी रहे हैं उन्होंने कहां की  सभी सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का भविष्य में मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा  विदाई  समारोह  के कार्यक्रम में सम्मानित सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने  भाग लिया जिनमें पूर्व जिला अध्यक्ष श्री परमजीत सजवाण, पदमलता सेमवाल, आरती रमोला, विजय लक्ष्मी रतूड़ी, लक्ष्मी सिह, बीना उनियाल,रेशमा खातून , अरुणा बदानी मंजू ध्यानी  अनीता चौहान। मंगत सिंह नेगी , दीपिका,  आमना खातून कुसुम चौहान  अमिता चौहान सीमा डोभाल भीम लाल मुकेश चमोली ज्ञानानंद चमोली राकेश, सुनिता नेगी, शकील अहमद मोर सिंह अस्वाल सुमित्रा चौहान फुरकाना आदि अनेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top