उत्तराखंड मे श्री राम गौधाम सेवा समिति द्वारा निकाली जा रही गौ बचाओ जन जागरण यात्रा

Uk live
0

 Team uklive


देहरादूनउत्तराखंड में श्रीराम गौधाम सेवा समिति द्वारा “गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा” निकाली जा रही है। इस यात्रा के लिए आज आनन्द भवन आश्रम, तपोवन ऋषिकेश में श्रीराम गौधाम सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक गढ़वाल मण्डल (उत्तराखंड) क्षेत्र में गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन की अभिलाषा में गौ बचाओ जन जागरण निकाली जाएगी।


ये लोग होंगे शामिल

श्रीराम गौधाम के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट और समिति के संरक्षक मोहन काला ने कहा कि इस समिति का परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके। कल यानी 21 मार्च 2023 को यह यात्रा ऋषिकेश-तपोवन, आनन्द भवन आश्रम से सुबह 10 बजे साधु -संतों का आशीर्वाद लेकर देहरादून, मसूरी होते हुए रात को लाखामण्डल रात्रि विश्राम के लिए पहुँचेगी। इस यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण,महिलाएँ, गौरक्षक तथा गौसेवक बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top