टिहरी पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार, निकले इतने जेवरात

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी :  09 मार्च को  केशव राणा पुत्र जीत सिंह राणा निवासी मलेथा थाना कीर्तिनगर द्वारा सूचना दी गयी कि उनके मकान में दिन दिहाडे ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर मकान के अन्दर रखे कीमती जेवरात गहने आदि चोरी कर लिए हैं जिसके सम्बन्ध में थाना कीर्तिनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 10/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। तथा वादी  भरत सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी बागवान थाना कीर्तिनगर द्वारा 17 मार्च को थाने पर सूचना दी गयी कि उसके घर पर भी अज्ञात चोरों ने 09 मार्च  को ताला तोडकर जेवरात चोरी किए  हैं जिसके सम्बन्ध मे  थाना कीर्तिनगर में मु0अ0सं0 11/2023 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

इसके साथ ही वादी विनीता देवी पत्नी राजेंन्द सिंह रावत निवासी मुल्यागांव द्वारा सूचना दी गयी कि उसके मकान में दिन में अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोडकर चोरी की घटना की है जिस सम्बन्ध में थाना देवप्रयाग में मु0अ0सं0 05/2023 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 
क्षेत्र में एक ही दिन में लगातार तीन चोरियों के कारण घटना की गम्भीरता को देखते हुए चोरियों के अनावरण हेतु एसएसपी  नवनीत भुल्लर द्वारा अपराध के अनावरण हेतु तत्काल  अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में हुयी विभिन्न चोरियों के अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया.

एसएसपी ने बताया कि उक्त टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह अधिकारी के नेतृत्व में घटना स्थलों के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेज को चैक किए गए तथा सभी सी0सी0टी0वी0 में एक हरे-काले रंग की मोटर साईकल में तीन व्यक्तियों द्वारा घटना स्थल के आसपास आना जाना दिखायी दिया।
 उक्त वाहन चालकों के आवागमन को गहनता से चैक किया गया तो सदिग्ध मोटर साईकल सवार ऋषिकेश देहरादून की ओर जाते हुए दिखायी दिए।
तथा दूसरी टीम द्वारा पूर्व में हुई चोरियों में प्रकाश में आए विभिन्न अभियुक्तों से अलग-अलग राज्यों में जाकर पूछताछ की गयी. 

एसएसपी टिहरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह ज्ञात हुआ कि जनपद देहरादून में थाना डोईवाला क्षेत्र में चारों द्वारा 15 मार्च  को लगतार दिन में दो चोरियों की घटना को अंजाम दिया। जिसमें  वादी मीना गुसांई की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं 86/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 तथा वादी तेजेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 87/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 
जनपद देहरादून में में भी उक्त चोरियों के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर किया गया था चोरी की घटनाओं के आसपास तीन मोटर साईकल सवार व्यक्तियों का ही आना जाना प्रकाश में आया। 
उक्त क्रम में 21 मार्च को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश हेतु अलग-अलग स्थानों पर तलाश की जा रही थी कि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नरेन्द्रनगर/ऋषिकेश क्षेत्र आने की सूचना प्राप्त हुयी। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित टीमों द्वारा रानीपोखरी से नरेन्द्र नगर को जाने वाले तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग कार्यवाही की गयी। पुलिस चैकिंग की कार्यवाही के दौरान नरेन्द्रनगर से रानीपोखरी को जाने वाले जंगलात रास्ते पर मोटर साईकल सवार 02 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया किन्तु मोटर साईकल सवार व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल की ओर भागने लगें.
 पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया जिसमें एक व्यक्ति जंगल में अन्दर की ओर भाग गया जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की गयी परन्तु वह अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा मोटर साईकल सवार दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेरकर करीब 09:30 बजे रात्री रानीपोखरी से नरेन्द्रनगर को जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। 
  अभियुक्त बरकत अली पुत्र जुम्मा बट्ट निवासी गांव गेरा थाना बनी जिला कठुआ जम्मु कश्मीर। उम्र करीब 29 वर्ष जो कि पेडों के चिरानी का काम व ड्राईवरी करता है उससे एक सोने का हार, एक सोने की नथ, दो सोने का माॅग टीका, एक पुरुष सोने की अंगूठी पुरूष, एक जोड़ी सोने की टाॅप्स , एक सोने का  मंगलसूत्र मय कांठी, एक सोने की चेन, एक सोने की चेन मय लाॅकेट, दो जोड़ी  पायल चाॅदी, एक  चाॅदी का कटोरी,  एक चाॅदी का गिलास, एक चाॅदी का सिक्का, और बीस हजार नकद रूपये बरामद किये गए हैं 
वही मु0अ0सं0 11/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 थाना कीर्तिनगर से सम्बन्धित एक सोने का हार, दो सोने की अंगूठी, दो सोने की नाक की फुल्ली, दो जोड़ी चाॅदी की पायजेब,और 15000 रूपये नकद बरामद किये गए हैं 

मु0अ0सं0 05/2023 धारा 380 भा0द0वि0 थाना देवप्रयाग से 
1- सोने की नथ - 01 
2- सोने के कान के झुमके - 02 जोडी
3- नाक की फुल्ली सोने की - 01
4- नकद रूपए- 10,000/-
 
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 380 भा0द0वि0 थाना नरेन्द्रनगर से 
1- चाॅदी का छतर - 01
2- सोने की माता की नथ - 01

मु0अ0सं 86/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 चालानी थाना डोईवाला, देहरादून से  
1- सोने का मंगलसूत्र- 01
2- सोने का कंगन- 01
3- सोने के कान के कुण्डल- 01 जोडी
4- सोने की अंगूठी - 01
5- हीरे की अंगूठी- 01 

 मु0अ0सं0 87/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 चालानी थाना डोईवाला, देहरादून से 
1- सोने की चेन- 01
2- सोने के कंगन- 02
3- सोने की अंगूठी - 01
4- सोने के कान के टाॅप्स- 01 जोडी
5- एच0एम0टी0 घडी- 01बरामद किये गए. 

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा गिरफतारी टीम को 5000/- रूपए के नकद ईनाम की घोषणा की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top