Team uklive
टिहरी : हिन्दू नववर्ष पर मंगलवार को सभी संगठनों की ओर से टिहरी शहर में हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा है.
सुबह योग, हवन हुआ जिसके बाद चार बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नगर पालिका हॉल बौराड़ी में है
कुलदीप पंवार ने कहा कि शुबह से आज बारिश हो रही है परन्तु लोग उसके बाद भी पहुंचे हैं.
इस मौके पर गायत्री परिवार के हेमंत बधानी , कुलदीप पंवार, सीपी डबराल , जगदीश नेगी , सुंदर लाल उनियाल , कमल सिंह महर, देवेंद्र नोडियाल, जगवीर राणा, भगवान चंद रमोला आदि शामिल रहे.


