भटवाड़ी प्रमुख मिली केंद्रीय मंत्री सिंधिया से. भटवाड़ी ब्लाक के मुख्य मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री को लिखित पत्र दिया.

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज्य सिंधिया उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी पहुंचने पर भटवाड़ी ब्लाक के प्रमुख विनीता रावत व् जगमोहन रावत ने सिंधिया से मुलाकात की.जिस पर उन्होंने भटवाड़ी ब्लाक के उपला टकनौर क्षेत्र को सुदृढ़ करने की बात सिंधिया के सामने रखी. भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत ने पत्र के माध्यम से सीमांत ब्लाक की मुख्य कार्यो पर ध्यान देने को कहा. जिस पर  केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी मुख्य कार्यो पर विशेष ध्यान देने का आश्वाशन दिया . 



भटवाड़ी प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से लिखा. सीमांत भटवाड़ी विकास खण्ड के उपला टकनौर क्षेत्र को वाइब्रेंट ब्लेज मे  संपूर्ण गांव को सम्मिलित किए जाए. सूक्की बाईपास को न ले जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखा जाए।उपला टकनौर क्षेत्र को फल पट्टी के रूप में विकसित किया जाए।



यात्रा काल की दृष्टि से 12 महीने सड़क मार्ग सुव्यवस्थित कराई जाए।कृषकों हेतु छोटे-छोटे सेब ढुलान हेतु रोपवे लगाए जाए ।  पर्यटक की दृष्टि से अपार संभावनाओं को देखते हुए कंडारा बुग्याल, अवाना बुग्याल, सातताल, ब्रह्मी ताल सूक्की टोप हर्षिल से हिमाचल ट्रेकरूट एवं केदार कांठा केदार ट्रेकरूट अन्य ट्रेकरूट पर्यटक के रूप में विकसित किया जाए।शिक्षा के  क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोला जाए। बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट के तहत रोजगार पर योजनाओं के साथ-साथ बाहरी देश एवं प्रदेशों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जाए। 



हर्षिल क्षेत्र को सेना में अधिग्रहण करने से पहले स्थानीय हक एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठकर अधिग्रहण कराया जाए।

 पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक टकनौर के वीर सिंह भवन कासौंदर्यीकरण कराया जाए ।  टकनौर की संस्कृति एवं पहनाओ को राजस्थान के तर्ज पर भारतवर्ष में स्थान दिया जाए। गंगोत्री के  पुजारियों एवं ब्राह्मण समाज की भूमि व्यवस्था की  जाए. 



स्थानीय उत्पाद राजमा, सेब, चोलाई को देश विदेश में निर्यात कराया जाए. स्वास्थ्य की दृष्टि से महिला चिकित्सक एवं अन्य व्यवस्था कराए जाएं.गंगा के मायके ग्राम मुखवा में मंदिर के चारों तरफ प्रांगण को विस्तृत विस्तार करवाया जाए।पौराणिक मेले सेल्कू मेले को उत्तराखंड राज्य मेला में घोषित कर प्रत्येक वर्ष सेल्कू मेले के लिए 2500000 रुपए स्वीकृत करवाई जाय. आपदा की दृष्टि से भटवाड़ी विकासखंड के अंदर न्याय पंचायत स्तर पर हेलीपैड का विस्तार करवाया जाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top