Team uklive
टिहरी : प्रतापनगर धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत को ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मनोनीत होने पर क्षेत्र में कार्यकर्ताओ ने खुशी जताई.
कार्यकर्ताओ का कहना है कि बलवंत रावत के ओबीसी जिला महामंत्री बनने से क्षेत्र मे विकास कार्यों को गति मिलेगी.
खुशी जताने वालों मे रजाखेत मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, रैका पट्टी से सेम प्रधान राहुल राणा बुग्गा, रघुवीर पंवार, दयाल सिंह नेगी, मनीष नेगी, अग्रोडा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, मनीषा पंवार, जसपाल भंडारी कीर्ति पंवार, पूर्व प्रधान दलेब सिंह खरोला आदि शामिल रहे.



