पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तिवाड़ गांव को पर्यटन गांव किया घोषित

Uk live
0

Team uklive




टिहरी : शनिवार को  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज  ने ग्राम तिवाड़ गांव के 32 होम स्टे का निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज  ने तिवाड़ गांव को पर्यटन गांव घोषित किया, और कहा कि जब जब पर्यटन की बात होगी तो तिवाड़ गांव की भूमिकाओं को याद किया जायेगा.

जल्द ही गांव में पार्किंग, स्टेट लाइट, और ट्रेनिंग करवाई जायेगी. 
1900 करोड़ में योजनाओ को जल्द धरातल में उतारा जायेगा.
 कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि  विधायक विक्रम नेगी  ने भी  जल्द डोबरा,खाण्ड गांव में नये बोटिंग स्थल बनाये जाने के साथ ही चारो ओर पर्यटन गति बिधि बढ़ाई जाने की बात कहीं. 

उत्तरायणी भागीरथी समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने जमीन के बदले जमीन का मामला उठाया , होम स्टे में पैसे , कमरों की लिमिट की बाध्यता न लगाई जाये, सब्सिडी 50% से बढ़ा कर 80% की जाये, झील में स्थानिय लोगो को रोजगार दिया जाये की मांग पर्यटन मंत्री से की. 
कार्यक्रम में कुलदीप पंवार,भाजपा नेता खेम सिंह चौहान, अतर सिंह तोमर, ऋषि भट्ट,परमबीर पंवार, राजेन्द्र नेगी, कांग्रेस नेता नरेंद्र राणा, भरत बुटोला, मान सिंग , प्रधान संगीता देवी, दिनेश पंवार, कमल पंवार, प्रीतम पंवार, बालम पंवार, विजेय पाल नेगी, नरेंद्र रावत, विंनोद रावत, विजेंद्र रावत, विक्रम राणा, साब सिंह पंवार, शूरवीर पंवार आदि उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top