Team uklive
टिहरी : आज प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम सभा भेंनगी मे शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया समाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह खरोला ने कहा कि ग्राम सभा में इस प्रकार के आयोजन समय समय पर किये जाएंगे आगामी शिवरात्रि में शिलुगेश्वर महादेव भेंनगी में विशाल भंडारे एवं मेले का आयोजन भी किया जायेगा इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भगवान सिंह खरोला ने अपना अमुल्य समय दिया एवम सभी संयोजक एवं ग्रामवासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव खरोला क्षेत्र पंचायत जसपाल नवाल, शिलूंगा देवता के पश्वा गंभीर सिंह नवाल, अजीत खरोला हरपाल खरोला, नवीन खरोला , राजेन्द्र खरोला, भगवान पोखरियाल, दिनेश नवाल, भाग सिंह नवाल, बीरेंद्र खरोला, शुभास रमोला, गिरीश रमोला, अमन रमोला एवं दोनों कीर्तन मंडली एवं समस्त ग्रामवासि आदि मौजूद रहे