ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रहरियों की महत्वपूर्ण भूमिका ।

Uk live
0

Team uklive




टिहरी : पुलिस चौकी प्रभारी गजा ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि राजस्व क्षेत्र से अब 61 गांव पुलिस चौकी गजा के क्षेत्रांतर्गत हैं यहां पर ग्राम प्रहरियों की भूमिका अहम है क्योंकि बढ़ते साइबर क्राइम रोकने के लिए कस्बों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है,साथ ही नशा मुक्त समाज के लिए भी जरूरी है कि ग्राम प्रहरी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर चौकी तक भी आवश्यक जानकारी मुहैया करायेंगे , गजा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल ने गजा चौकी में ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक का आयोजन किया, उन्होंने कहा कि कालेजों में भी छात्र छात्राओं को ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है , कहा कि सड़क परिवहन दुर्घटनाएं भी बढ़ने से रोकनी हैं, इस अवसर पर आयोजित बैठक में अनिल कुमार,हुकम चंद, गजेन्द्र सिंह,तथा ग्राम प्रहरी ज्योति लाल, जोत सिंह, कलम दास, विक्रम सिंह, चिरंजी दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !