GIC भंकोली के छात्रों ने विशिष्ट स्थलों में किया शैक्षिक भ्रमण

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज भंकोली के छात्रों ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत  कलेक्ट्रेट, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पर्यटन कार्यालय, जिला प्रेक्षागृह, पावरहाउस तिलोथ, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान तथा फायर सर्विस सेंटर जोशीयाडा़ में शैक्षिक भ्रमण किया. 


इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे छात्रों को व्यावहारिक और रोचक ढंग से शिक्षित करने के साथ साथ अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर मिलता है। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। 



इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों ने छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारी भी प्रदान की। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार, शिक्षक कृष्णा नंद भट्ट, महावीर करूंगा, अर्चना पालीवाल, दीपमाला व विभूति भूषण गोस्वामी सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !