GIC डुंडा को 50वर्ष पूर्ण होने पर पुरातन शिक्षार्थीयो को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 



उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा को 50 वर्ष पूर्ण होने पर इस कॉलेज में पुरातन शिक्षार्थी  व् अध्यापक -अध्यापिकाओं को आमंत्रण दिया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य था. पिछले 50 वर्षो से जो पुरातन शिक्षार्थी  व् अध्यापक -अध्यापिका थे उनको सम्मलित कर के आने वाले नये छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाये. 


इस पर पुरातन शिक्षार्थी व् अध्यापक -अध्यापिकाओं ने अपने -अपने विचार रखे.50 वर्ष पूर्ण होने पर पुरातन शिक्षार्थी व् अध्यापक -अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में कई पुरातन    शिक्षार्थी इस बार शामिल नहीं हो सके. 

इस कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले पुरातन शिक्षार्थी  में प्रवीन कुमार अपर उप निरीक्षक उत्तराखंड पुलिस, दुर्गेश चौहान, नकुल भोटिया, वर्तमान बगोरी प्रधान, वीरपुर डुंडा  प्रधान व् अन्य पुरातन  शिक्षार्थी शामिल हुए.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त